आंगनबाड़ी सहायिका 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी, सभी की मौत

 

कैमुर/सिटीहलचल न्यूज़

जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरिहां गांव में सोमवार की सुबह पतरिहां गांव की आंगनबाड़ी सहायिका रिंकू देवी पति अजय बिंद ने अपने तीन छोटे छोटे बच्चे के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी। मृतकों में मां रिंकू देवी उम्र 32 वर्ष,पुत्र बालवीर 8 वर्ष,आर्यन कुमार 3 वर्ष और हसीना उर्फ रिचा कुमारी 4 वर्ष शामिल हैं। यह घटना गांव के उत्तर दिशा में एक कुएं के पास की है। जहां सुबह में ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद वहां भीड़ जुट गई । तथा सभी चारों मृतक के शव को कुएं में जाकर  कांटा की सहायता से कुएं से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला अपने बच्चों के साथ गांव के उत्तर दिशा से भगवानपुर नवगढ़ पथ की ओर जा रही थी।तभी कुछ देर बाद ऐसा घटना घट गया 

आज सुबह गांव में सुचना मिला की एक महिला तीन बच्चों के साथ कुआं में छलांग लगा ली है जहा मौके पर चारो की मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद में झगड़ा चल रहा था जहा आज सुबह बच्चो के साथ महिला ने कुएं में कूद कर जान दे दी।फिलहाल उसके पति को भगवानपुर थाने में रखा गया है जहा उससे पूछताछ की जा रही है।वही पंचायत मुखिया ने बताया कि आपसी मतभेद के चलते सुबह महिला ने अपने ही तीन बच्चों के साथ कुआ में कूदकर जान दे दी है वही कुएं में चप्पल पानी में तैर रहा था उसे की आधार ग्रामीणों ने शोर गुल किया तब पुलिस ने चारो शव को लगभग एक घंटे बाद बहार निकाला

वही लड़की के पिता ने बताया कि पति पत्नी में ऐसा कोई झगड़ा नहीं था वही आज अचानक सुबह फोन आया की आपकी लड़की बच्चो के साथ कुआं में खुदकर जान दे दी है वहीं अपने दामाद अजय बिंद के बारे में बता की पहले से पति पत्नी में ऐसा कोई विवाद नहीं था वही आज अचानक इसे घटाना घट गई इसके बारे में आगे मुझे कोई जानकारी नहीं है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *