पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
अमौर: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में अमौर प्रखंड मुख्यालय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा सेविकाओं को सरकारी दर्जा देने को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जम्मिल अख्तर के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के प्रभारी प्रकाश कुमार सिन्हा , प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के महासचिव कुमार दिनेश्वर सिंह
जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, जिला कमेटी के सदस्य मतिउर रहमान, माला कुमारी जिला कोषा अध्यक्ष माला कुमारी एवं पिंकी देवी भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक के दौरान बिहार आंगनबाड़ी संगठन प्रभारी प्रकाश सिन्हा ने बताया कि आंगनवाडी सेविकाओं को एवं सहायिका को आज तक कोई सरकारी दर्जा नहीं दिया गया है। जबकि पंद्रह सौ में कार्य कर रहे शिक्षकों को आज सरकारी दर्जा देकर उनको 30000 हजार वेतन दिया जा रहा है
यह कहां का न्याय है इसलिए हम आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के संगठन को मजबूत करने के लिए सरकारी दर्जा देने के एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगे । जब तक हमारी माँग पूरा नहीं होगा लड़ाई लड़ते रहेगे। इसके बाद भी हमारी माँगे पुरा नहीं हुआ तो सड़क पर ऊतरने पर बाध्य होंगे।फोटो अमौर प्रखंड मुख्यालय बैठक मे आगनबाड़ी प्रदेश संगठन के प्रभारी प्रकाश कुमार सिन्हा व अन्य