आंगनवाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

बाराहाट /ऋषभ

बांका : बाराहाट प्रखंड के ओरिया पंचायत लीलावरण गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन , साथ में मुखिया सूफी परवीन भी थी वहां पर मौजूद, लीलावरण, वार्ड 13 में  नवनिर्मित आधुनिक सुविधा से लैस आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका सहायिका और आशा भी थी मौजूद इस भवन के निर्माण के साथ-साथ चंद्र को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जिसमें निर्मित एक केंद्र रसोई भवन बच्चे के मनोरंजन के लिए भी वहां पर सारी खिलौने उपलब्ध हैं प्रमुख खुशबू कुमारी द्वारा बताया गया

इस आंगनवाड़ी को खुलने से यहां के 1 साल से 5 साल तक के बच्चे को सारी सुविधा उपलब्ध की जाएगी सभी बच्चे का विकास होगा और वह पढ़ने में और खेलने में तेजतर्रार होंगे जानकारी हो कि पूर्व में यहां केंद्र नहीं था और एक किराए के मकान में आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था जिसमें सेविका और सहायिका को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था

इसमें वहां की मुखिया सूफी परवीन ने भी सहयोग किया और यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने में प्रमुख और यहां के जनप्रतिनिधि भी सहयोग किए उद्घाटन के मौके पर वीडियो राकेश कुमार सीओ राजेश कुमार मनरेगा अधिकारी मोहम्मद कमाल सीडीपीओ पुतुल कुमारी पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद आया आज मौजूद थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *