आखिर कैसे होता है सैनिक स्कूल में बच्चें का एडमिशन – जान लीजिए पूरी डिटेल..

डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AISSEE के आवेदन पत्र अब जारी किए थे. छात्रों से 5 दिसंबर, 2022 तक aissee.nta.nic.in पर सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 Online भर सकते हैं. सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 के तहत कक्षा 6 के लिए 10 से 12 साल के स्टूडेंट्स ही पात्र हैं. जिन छात्रों की आयु 13 से 15 साल के बीच है, वह AISSEE प्रवेश 2023 कक्षा 9 के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. सैनिक स्कूल 2023-24 सत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को AISSEE के लिए आवेदन पत्र जमा करना होगा.

छात्र 5 दिसंबर, 2022 ( 5:00pm बजे) तक AISSEE 2023 के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 दिसंबर, 2022 ( 11.50pm बजे) तक आवेदन फीस भी जमा करनी होगी. NTA सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम के लिए भी जिम्मेदार है, जो कि 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही AISSE आंसर की फरवरी 2023 में जारी की जाएगी.

सैनिक स्कूल आवेदन 2023 फॉर्म जमा करने के लिए, छात्रों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके साथ ही उन्हें सैनिक स्कूल की आवेदन फीस 650 रुपये (SC/ST के लिए 500 रुपये) भी जमा करनी होगी. सैनिक स्कूल परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 फीसदी नंबर और कम से कम 40 फीसदी तक नंबर लाने की जरूरत है.

See also  कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! सरकार में 15 फ़ीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता – अब सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी..

Leave a Comment