आखिर व्यक्ति के मृत्‍यु के बाद Aadhar Card का क्या होता है? जान लीजिए वरना झोल में पड़ जाएंगे..

डेस्क : Aadhar Card को जरूरी दस्‍तावेज माना जाता है. आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी काम को कराने जाते हैं, तोAaddhar Card की जरूरत जरूर पड़ती है. यही वजह है कि आज के समय में हर किसी के पास Aaddhar Card जरूर होता है. इसमें Aaddhar Card धारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होने की वजह से इसे संभालकर रखना जरूरी है क्‍योंकि इसका गलत इस्‍तेमाल भी हो सकता है. लेकिन अगर किसी व्‍यक्ति की किन्‍हीं कारणों से मुत्यु हो जाए, उसके बाद Aaddhar Card का क्‍या होता है, इस बारे में क्‍या कभी आपने सोचा है? आइए आपको बताते हैं इस बारे में.

Aaddhar Card को रद्द करने की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था :

Aaddhar Card को रद्द करने की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था : Aaddhar Card को लेकर सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि किसी की मौत के बाद भी इसे रद्द नहीं कराया जा सकता क्‍योंकि ऐसी कोई व्‍यवस्‍था ही नहीं है. ऐसे में परिवार के सदस्‍यों की ये जिम्‍मेदारी है कि वे उसके Aaddhar Card को बहुत संभालकर रखें, ताकि वो किसी गलत हाथों में न पड़े और उसका दुरुपयोग न हो सके. इसके अलावा अगर उस सदस्‍य के नाम पर कोई सब्सिडी भी मिल रही है या किसी योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो संबन्धित विभाग को उसकी मौत की जानकारी देनी ही चाहिए, ताकि उसका नाम वहां से समय से हटाया जा सके.

See also  सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब…

दुरुपयोग रोकने के लिए आधार कार्ड करें लॉक :

दुरुपयोग रोकने के लिए आधार कार्ड करें लॉक : आप बेशक आधार कार्ड को रद्द नहीं करवा सकते, लेकिन आपके पास इसे लॉक करने का विकल्‍प हमेशा मौजूद रहता है. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. इससे भी आप आधार कार्ड के दुरुपयोग को काफी हद तक रोक सकते

Aaddhar Card को लॉक करने का तरीका

Aaddhar Card को लॉक करने का तरीका

Leave a Comment