आगामी 24 अगस्त को मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम के दरबार में सालाना उर्स का आयोजन।

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार के इमली गाछ स्थित मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम , के दरबार में सालाना उर्स का आयोजन आगामी 24 अगस्त को होने जा रहा है। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि हर साल उर्स के मौके पर यहां चादर पोशी की जाती हैं। इसके अलावा यहां जलसे का भी आयोजन किया जाता है। 

जिसमें बिहार के अलावा बंगाल से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं। गौरतलब है कि हर साल यहां बड़े पैमाने पर उर्स का आयोजन किया जाता है। लेकिन पिछले दो सालों से कोविड  के दौरान इसका आयोजन नहीं किया जा सका। इसलिए इस बार बड़े पैमाने पर उर्स का आयोजन किया जा रहा हैं। कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि उर्स में ना सिर्फ जिले के बल्कि अन्य जिले एवं नजदीकी राज्य से जुड़े लोग भी शिरकत करते हैं। इसके अलावा जलसा में दूर –  दराज से मौलाना शिरकत कर रहे हैं।

 मौके पर मौलाना गुलाम गौस, सेक्रेटरी जामिया रुहुल, उलूम फुरकान, रजा हाफिज, इमरान हाफिज, जुबेर मौलाना, हसन रजा अध्यक्ष जिला सीरत कमेटी, सचिव मौलाना मुख्तार जिला सेहत कमेटी, डॉ मोहसिन रजा, मोहम्मद इश्तियाक आलम, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *