पूर्णिया/ विकास कुमार झा
बीती रात्रि अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में 25 लीटर देशी शराब के साथ 2 अभियक्त को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में कांड संख्या 219/202 दर्ज कर दोनो अभियक्त को जेल भेजा जा रहा था। जिसमे से एक अभियुक्त हथकड़ी से हाथ निकालकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
दोनों गिरफ्तार शराब कारोबारी को लेकर एएसआई धर्मेंद्र कुमार न्यायालय लेकर जा रहे थे, जिस क्रम में रास्ते में शराब कारोबारी राजकुमार ऋषि देव हाथ में लगे हथकड़ी को सरका कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मामले के बाबत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताई हंगामा की सूचना पाकर अकबरपुर हरिजन ढोला में गस्ती गाड़ी के साथ एएसआई धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल को बताया गया राजकुमार ऋषि देव एवं सुखिया देवी के द्वारा शराब का कारोबार किया जाता है,जिससे समाज में दुष्प्रभाव पड़ रहा है,
जिसके बाद पुलिस वालों के द्वारा विभिन्न घरों में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें राजकुमार ऋषि देव के घर से 10 लीटर देसी शराब वही सुखिया देवी के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई। अकबरपुर की अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताई सुखिया देवी इससे पहले भी दो महीना पूर्व शराब मामले में जेल गई थी, वहीं उन्होंने फरार हुए अभियुक्त राजकुमार ऋषि देव के बारे में बताई फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।