भवानीपुर:-बमबम यादव
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के तेलियारी गाँव वार्ड 13 में बुधवार की संध्या आग लगने से दो परिवार का दो घर जलकर राख हो गया | अचानक लगे आग से तेलियारी निवासी हरी साह के पुत्र उमेश साह एवं त्रिवेणी साह के पुत्र क्रांति साह का घर जलकर खाक हो गया | पीड़ित परिजनों ने बताया की आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया | परिजनों ने बताया की संध्या के समय उसके घर में अचानक आग पकड़ लिया
अचानक लगी आग के तेज लपट को देखकर आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने का काम किया | लोगों के द्वारा जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक दोनों के घर और घरों में रखा नगद रुपया सहित सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया | भवानीपुर के युवा समाज सेवी बिजय कुमार साह के द्वारा इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दिया गया | जिसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंची थी
वही दो परिवार की घर में आग लगने से भवानीपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग किये हैं। इस बावत भवानीपुर सीओ रिजवान आलम ने बताया की आग लगने की जानकारी प्राप्त हुए है | उन्होंने बताया की सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं | जाँच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता जल्द प्रदान किया जायेगा |
Leave a Reply