मो० मुस्तकीम।
आजमनगर प्रखंड के शीतल मनी पंचायत में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराए गए कच्चे व पक्के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला हैं। वहीं अतिक्रमणकारियों को दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा ना करने की हिदायत दी गई। आदेश की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई
। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थीं। वहीं मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही जमीन खाली करने को लेकर सभी को नोटिस दे दिया गया था। लेकिन अब तक जमीन खाली नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ बारसोई, आजमनगर थाना प्रभारी, कदवा थाना प्रभारी, बलरामपुर थाना प्रभारी, सालमारी ओपी प्रभारी, बलिया बेलोन थाना प्रभारी, बारसोई थाना प्रभारी, सुधानी प्रभारी, आबादपुर थाना प्रभारी एवं
आजमनगर के अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थें। इस दौरान अतिक्रमण मुक्त कराने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला भी कर दिया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी के घायल होने की भी बात सामने आ रही हैं। हालांकि अतिक्रमण मुक्त कराने गई टीम ने पूरे क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कराए गए कच्चे व पक्के घर को ध्वस्त कर दिया।