पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया : वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने को लेकर जीविका दीदियों के द्वारा स्वच्छता, सफाई एवं पोषण के अलावा महामारी से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से अब टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभा रही है। ग्रामीण स्तर पर इनलोगों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाता है। “आजादी का अमृत महोत्सव” के दौरान कोविड-19 टीकाकरण से छूटे पात्र सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली, दूसरी एवं तीसरी डोज़ यानी कि बूस्टर खुराक दिलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसमें जीविका दीदियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है। जीविका द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसको लेकर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला परियोजना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है
जीविका दीदी समूह के सदस्यों को कोविड-19 की खुराक लेने के लिए ग्रामीणों को करेंगी प्रेरित: डीपीओ
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल ने बताया कि राज्य के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा सभी डीपीओ को पत्राचार कर निर्देशित किया गया है कि जीविका समूह की साप्ताहिक बैठक एवं सामुदायिक स्तर पर बैठक के आयोजन के दौरान पहले से कार्य में जुटी हुई जीविका दीदी अब कोविड-19 टीकाकरण के फ़ायदे पर भी चर्चा करेंगी। इसके साथ ही ग्राम संगठन एवं संकुल संघ के साथ विशेष रूप से बैठक का आयोजन कर समूह के सदस्यों को कोविड-19 की खुराक लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगी। विभिन्न तरह की संचार सामग्रियां जैसे: लीफलेट, ऑडियो और विडियो के माध्यम से विभिन्न तरह के समूह से जुड़े पात्र सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य पात्र सदस्यों को विशेषकर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। स्वयं सहायता समूह की बैठक में सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा समूह के पात्र सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों की सूची बनाई जायेगी। विगत वर्ष टीकाकरण अभियान के दौरान जीविका समूह से जुड़े सदस्य और सामुदायिक उत्प्रेरक सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाई थी। इसीलिए उनके पास टीकाकरण से संबंधित आंकडें जैसे: पहली एवं दूसरी खुराक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन इत्यादि के सहयोग से सामुदायिक उत्प्रेरक आसानी से समूह के पात्र सदस्यों तथा उनके परिवार के पात्र सदस्यों की सूची बनाने का कार्य करेंगे
टीकाकरण सत्र स्थल पर नहीं जाने वाले लाभार्थियों को किया जाएगा चिन्हित: संचार प्रबंधक
जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में जिले की सभी दीदियों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकृत कराने को लेकर सामुदायिक स्तर पर बैठक का आयोजन कर लक्ष्य को पूरा करना अनिवार्य है। पात्र लाभार्थियों के दरवाजे पर टीकाकरण का प्रावधान करने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों को टीकाकृत के लिए पात्र हो सकते हैं। जीविका कर्मी और कैडर इन व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा कर घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे। मोबाइल टीकाकरण वैन का प्रावधान यदि टीकाकरण स्थल पर किसी विशेष बस्ती से दूर है और लोग उस स्थल पर जाने के लिए तैयार नहीं है तो जीविका कर्मी और कैडर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबाइल टीकाकरण वैन के माध्यम से टीकाकरण करवाने का प्रयास करेंगे।