मो० मुस्तकीम / कदवा।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहरा रहें हैं। बिहार में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया था कि वे झंडोत्तोलन करें और अपनी पंचायत के लोगों को झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित भी करें।
इसी क्रम में कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गेठोरा पंचायत में भी मुखिया खुशबू सिंह के नेतृत्व में सभी पंचायत वासियों एवं वार्ड मेंबर पंच-सरपंच की मौजूदगी में झंडातोलन किया गया और तिरंगा यात्रा भी निकाला गया। मुखिया खुशबू सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में हर – घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है, जिसको लेकर आज पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश के वीर सपूतों को याद किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।