आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन में गुरुवार को 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार, सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका, जीविका समूह की दीदी, स्वास्थ्य कर्मी, कोचिंग संचालक,स्थानीय जिला पार्षद विवेका यादव,सभी समिति, उपमुखिया, सरपंच, उपसरपंच सभी वार्ड सदस्य,सभी वार्ड पंच, पैक्स अध्यक्ष,आदि की मौजूदगी में 75 वॉ आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल कर रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 से 15 अगस्त तक हर घर में हर दुकान आदि जगहों पर तिरंगा लगाना है और आगामी 15 अगस्त को पंचायत भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन बृहत रूप से करना है।वही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालय,

 सभी कोचिंग संस्थान,सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान,सभी सेविका,सभी आशा एवं जीविका, स्वास्थ्य कर्मी के कार्यालयों में झंडोत्तोलन निर्धारित समय पर करना है।वही बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त को पंचायत के सभी वार्ड के प्रमुख व्यक्ति के दरवाजे पर संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन कराना है।वही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद संजीव सहनी स्मारक पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे मुखिया के उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर शहीद संजीव सहनी के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना है।इस संबंध में मुखिया अंगद कुमार मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिली दिशा निर्देश पर 

हम लोग अपने पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक ढंग से मनाए और पूर्णिया जिले के साथ राज्य में अपने पंचायत को पहले स्थान पर लाए इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं।इस मौके पर उप मुखिया अनिल महतो,सरपंच सोभे लाल यादव,पंचायत सचिव भोलानाथ,पंचायत के जेई राकिया खातून, शहीद पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *