भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, गया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं आठ साल स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो गया द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं क्रियाकलाप का आयोजन किया गया ।
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, गया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं आठ साल स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, गया में स्वच्छता सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन कॉलेज के बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली जिसे कॉलेज के सचिव श्री राजेश रंजन सहाय तथा प्राचार्य डॉ हिमान्ग्शु राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कॉलेज परिसर से निकल कर पैमार नदी तक गई एवं वापस कॉलेज परिसर में लौट आई ! इस अवसर पर सभी 135 बच्चों के हाथों में स्वछता से सम्बंधित प्ले कार्ड थे ।
शेष पृष्ठ 2 पर कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 56 किलो कचरा इकठ्ठा कर उसका निस्तारण किया गया । इसके उपरांत महाविद्यालय द्वारा “नदी बचाओ चेतना रैली” का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से पैमार नदी तक चेतना यात्रा निकाला और लोगो को नदी के महत्त्व से अवगत कराया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री राजेश रंजन सहाय ने छात्र छात्राओं को नदी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन, सलोगन,एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ! सलोगन प्रतियोगिता में 07, निबंध में 12 तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में 15 छात्र छात्राओं ने भाग लिया विजय प्रतिभागीयओं को कल यानि 01 अक्टूबर 2022 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम, जो रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, गया परिसर में होगा पुरुस्कृत किया जायगा ! इस आशय की जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया, के प्रभारी श्री बलन्द इक़बाल ने दिया गीत संगीत एवं नृत्य से पोषण हर रौशन का संदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पंजीकृत दल मेसेर्स जन चेतना समिति, पटना द्वारा वज़ीरगंज प्रखंड परिसर में पोषण से संबधित गीत एवं नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया, साथ ही पोषण से सम्बंधित स्टैंडी लगा कर भी संदेश दिया गया । इस अवसर पर श्रीमती रीता कुमारी महिला पर्वेक्षक, रानी पुष्पलता तथा सत्य प्रकाश शामिल हुए । इसी दल द्वारा कल होने वाले मुख्य कार्यक्रम, जो आठ साल स्वच्छ भारत अभियान के तहत, रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, गया में होना है में भी संस्कृति कार्यक्रम पेश करेंगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मोहम्मद दानिश मसरूर, डा० संजीव कुमार, डा० राजेश कुमार श्रीमती सुबी सिंह , डा०अमन निषाद, श्री बालेश्वर, श्रीमती रचना यादव, ओमप्रकाश आजाद, अनुज पासवान आदि ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना दायित्व निभाया , पास के गांव इटवा के ग्रामीणों की उपस्थिति भी दर्ज की गई !