आदेश को ताक पर 3 घंटे सड़क जाम कर दिखाते रहे करतब प्रशासन मूकदर्शक बनेन

 

पूर्णिया/रौशन राही

मीरगंज थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में मोहर्रम के मौके पर करतब दिखाने के लिए खिलाड़ी अपने-अपने कर्बला में खेल दिखा रहे थे। शांति समिति की बैठक में लाइसेंस जारी करते समय सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने गांव के करबला में करतब दिखाने का निर्देश दिया गया था।

 परंतु प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने सभी गांव के खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मीरगंज बाजार मुख्य सड़क सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे एवं रूपौली पूर्णिया स्टेट हाईवे को जाम कर करीब 3 घंटे तक सड़क पर ही करतब दिखाते रहे। इस दरमियान धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मुक़दर्शी बनकर देखते रहे। 

गौरतलब बात है कि सावन की  अंतिम सोमवारी को लेकर जहां श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मीरगंज चौराहे पर स्थित मंदिर आने की तैयारी में जुटे थे। वहीं करीब 3 घंटे सड़क जाम कर करतब दिखाने के कारण अधिकांश शिवभक्त खासकर महिलाएं मंदिर नहीं पहुंच सके। प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए पुनः मिरगंज हाट पर करतब दिखाने की तैयारी में जुट गए जिससे मीरगंज हाट में लगने वाली हजारों व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो गया। बताते चलें कि सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे पर स्थित हाट पर हजारों की संख्या में करतब दिखा रहे थे। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

Leave a Comment