आपदा मंत्री का अमौर प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता ने किया स्वागत

 

शाह अनवर/अमौर

पूर्णिया: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में मंत्री बनने के बाद जोकीहाट के विधायक शाहनवाज़ आलम अपने विधानसभा जोकीहाट पहुंचा। पहुँचते ही  महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत  किया। साथ ही अमौर से प्रखण्ड अध्यक्ष नियाज़ अहमद सहित अन्य कार्यकताओं ने उनके आवास पर जाकर  पाग, दोपाटा और फूल माला पहनाकर,कॉपी कलम, बुके देकर आपदा मंत्री को सम्मानित किया मौके

पर मंत्री ने महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार और अधिकतेजी से विकास करेगा। वही राजद प्रखंड अध्यक्ष नियाज़ अहमद ने कहा कि सीमांचल के अमौर एवं बैसा प्रखण्ड बाढ़ से काफी क्षति होता है,उसपर भी ध्यान देने की बात कही

मौके पर मोo  नियाज़ अहमद राजद प्रखंड अध्यक्ष, मोo  तहसीन अख्तर राजद प्रखंड उपाध्यक्ष, फैय्याज आलम पैक्स अध्यक्ष भवानीपुर  ,मोo इस्राइल आलम, इर्शाद आलम, मोo महताब आलम, मुदस्सीर आलम, अबुतालीब आलम आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *