आपराधिक मामला छुपाकर चुनाव फॉर्म भरने की शिकायत चुनाव आयोग से

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

चुनाव जीतने की जुगत में लोग कई उलट पुलट कार्य करते रहते है। वार्ड 22 में वर्तमान पार्षद सरिता राय विगत 20 वर्षों से वार्ड पार्षद के पद पर काबिज है। मगर इस बार उनके विरोधियों ने जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए एक और सरिता राय को चुनाव मैदान में खड़ा कर दिया है। मगर विरोधियों का यह दाव इस बार उल्टा पर गया है। 

फर्जी तरीके से खड़ा हुए दूसरी सरिता रॉय का जब पेपर निकाला गया तो वह किसी दूसरे वार्ड की निवासी निकली। और उसके प्रस्तवाक में जिस विजय जयसवाल का नाम है वह वार्ड 22 के प्रत्याशी नवल जायसवाल का भाई निकला। वही संमर्थक में जिस महिला का नाम है वह भी उसकी भाभी ही है। 

वही नाम का खुलासा होने के बाद वार्ड की जनता आक्रोशित है। अब वार्ड की जनता नवल जायसवाल के अगेंस हो गई है और वर्तमान वार्ड पार्षद सरिता रॉय के तरफ सहानुभूति जता रही है। वार्ड का लोगो का कहना है कि जो इस तरह का 420सी का काम कर सकता है वह आगे जनता के साथ क्या करेगा।

वहीं वार्ड पार्षद सरिता राय ने उम्मीदवार नवल जयवाल के भाई विजय जायसवाल पर नामांकन में अपराधि मामला छुपाकर फॉर्म भरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विजय जायसवाल पर अररिया और पूर्णिया में आपराधिक मामले चल रहे है, जिसे उसके द्वारा छुपाया गया है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी से लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *