पूर्णिया/सनोज कुमार
अमौर: जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम के द्वारा अमौर प्रखंड के बिहार सरकार के द्वारा चलाए विभिन्न योजनाओं के जांच किया गया। जिला पशु पालन चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर संजय कुमार द्वारा आमगाछी पंचायत के सर्वप्रथम उतक्रमिक मध्य विद्यालय गरहारा का जाँच किया गया जिसमें विधालय मे बरसात के कारण विधालय मे बच्चे की उपस्थिति कम पायी गई
उसके बाद उनके द्वारा सात निश्चय कि योजना से बना नल जल जाँच किया गया जिसमें नल जल गुणवत्ता पूर्ण नहीं पायी गई ।उसके बाद पंचायत भवन का जाँच किया गया जिसमें भवन जर्जर पाया गया।साथ ही उनके द्वारा ईकरा धार टोला वार्ड नं 3 मे सात निश्चय से बना सड़क का जाँच किया गया। जांच के दौरान कार्यस्थल पर कार्य धरातल पर मौजूद पाया गया ।साथ ही जाँच टीम के द्वारा आँगनबाड़ी , विधालय ,पैक्स एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण भवन का जाँच किया गया। निर्माण भवन मे लोगों को निवास करते पाया गया
उन्होंने जाँच के दौरान कार्य को संतोषजनक पाए जाने कि बात बताया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं की जांच की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा । जाँच के दौरान मुखिया सनोबर आलम, पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद माजीद,जाकिया प्रवीन एवं मनरेगा सभी कर्मिगण मौजूद थे।