आमगाछी पंचायत के वार्ड नं एक व दो में दो वर्ष पहले लगा पानी टंकी से नही टपका एक बूंद पानी

 

IMG 20220820 WA0105  

शाह अनवर अमौर

पूर्णियां : सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल नल जल योजना कागजों पर तो दुरुस्त दिखती है लेकिन धरातल में लोगों के घरों के आंगन की शोभा की वस्तु बन गई है संवेदक की संवेदनहीनता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण से लोगों के लिए आयरन मुक्त पानी आज भी सपना ही बनकर रह गया है संवेदक के लापरवाही के कारण आम जनता आज भी आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है बायसी अनुमंडल क्षेत्र के अमौर प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पंचायत के वार्ड एक एवं दो के आमगाछी एवं इकरा  में सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह से फेल नजर आ रही है पंचायत के मुखिया मो सनव्वर आलम सहित ग्रामीणों अय्यूब ने बताया कि इस टोला वार्ड 01 एवं 02 में 2020 में यहां बोरिंग का कार्य किया गया है

IMG 20211103 WA0102  

और इस दोनों वार्ड नम्बर 01 एवं दो में लगभग एक हजार परिवार है,लेकिन वार्ड दो में संवेदक द्वारा सिर्फ 5 से 6 घर मे ही टोटी लगाया गया है,उसमे से नल गायब है। और वार्ड नं एक मे टोटी कही कही लगाया गया है,लेकिन पाइप लाइन अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, आज तक एक बूंद पानी नसीब नही हुआ है। वही ग्रामीणों के लिए नल का जल सपना ही बन कर रह गया है,नल का जल बोरिंग किए हुए दो साल से अधिक बीत गए जिसमें की एक बूंद पानी भी नल से जल ग्रामीणों को नहीं मिलाl   बंद पड़े इस टोला में नल जल योजना को कोई देखने वाला नहीं है ना तो अधिकारी,जिसके कारण ग्रामीण आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है

IMG 20220425 WA0026  

आमगाछी पंचायत के वार्ड नंबर 01 व 02 में लगाया गया नल कई जगह टूटकर गायब भी हो गया है इस टोले में जहां भी सड़क साइड में नल लगा हुआ था अब नहीं दिख रहा है कई जगह तो नल लगा हुआ है लेकिन टूटी ही गायब है इस टोले में 200 घरों में से सिर्फ 5 से 7 घर मे ही  नल का कनेक्शन  दिया गया है।वार्ड एक और दो में लगी टंकी बंद पड़ा हुआ हैlआमगाछी पंचायत में कुल 13 वार्ड में दो-चार वार्ड को छोड़कर लगभग सभी वार्ड का यही हाल हैl स्थानीय ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों एवं संवेदक कार्रवाई की मांग की है

See also  अब Post Office पर देख‍िये अपनी तस्‍वीर – मनपसंद फोटो लगवाने के लिए देने होंगे इतने रुपये..

Leave a Comment