लाइव सिटीज पटना: जदयू से आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर हमलावर हैं. वहीं आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. वहीं आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. अब आरसीपी सिंह ने एक-एक कर ललन सिंह के हर बयान का जवाब दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पानी का जहाज दौड़ता नहीं है, वह तैरता है. ललन सिंह पहले जरा समझ लें, तब बोलें. दरअसल ललन सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है.
जेडीयू और समता पार्टी की आरसीपी की समझ पर ललन सिंह के उठाए सवाल पर आरसीपी ने कहा कि मैंने 1998 से पार्टी में काम किया है. मुझसे ज्यादा कौन जानता है पार्टी को. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं ठोक कर बोलता हूं, नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनने के लिए कहा था. मैंने खुद से माला नहीं पहना. वहीं ललन सिंह के ‘चिराग मॉडल’ वाले बयान पर आरसीपी ने कहा कि ये कौन कहता है, वो जिसने खुद पार्टी से बाहर के लोगों को लाकर टिकट दिया था. इसीलिए हार मिली थी. आरसीपी सिंह ने ‘तन यहां था, मन कहीं और’ वाले ललन सिंह के बयान पर कहा कि कौन क्या बोलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन राजनीति में कहीं न कहीं तो जाना ही है. क्या वह पार्टी भाजपा भी हो सकती है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी हो सकती है.
इससे पहले ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं.
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था.उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था. बता दें कि आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था.
The post आरसीपी को ABCD भी नहीं पता, ललन सिंह के आरोप पर RCP सिंह का पलटवार, कहा-मुझसे ज्यादा कौन जानता है appeared first on Live Cities.