आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर ललन सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर आज एकबार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जुबानी हमला किया.  उन्होंने साफ-साफ कहा कि आरसीपी सिंह बीजेपी के एजेंट हैं. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा खोंपा है.

ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वॉइन करने का आज एलान किया है, तो इसमें नया क्या है. वो तो बीजेपी के एजेंट हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू को 43 सीट पर पहुंचाने में बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी षड्यंत्र किया. एक तरह से उन्होंने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. नीतीश कुमार के 2019 के स्टैंड को कायम रखना आपकी जिम्मेदारी थी. लेकिन वे नहीं रख सके. आप एजेंट थे बीजेपी के इसलिए आपको हटाकर हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.

ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू का अस्तित्व समाप्त करने की बात करने वाले का ही अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. आरसीपी सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार के स्टाफ थे. उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा व्यक्त की तो नीतीश कुमार ने उन्हें इस लायक बना दिया. वर्ना आपको जेडीयू के बारे में कुछ पता है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बोलने के लायक बनाया. पहचान दी उनको.

The post आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर ललन सिंह का जवाब, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

See also  बिहार शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

Leave a Comment