पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया और मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में उद्यम की असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया गया और चरणबद्ध तरीके से व्यवसाय को विस्तृत करने का प्रशिक्षुओं से आश्वासन लिया जिससे कि वह खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरे के लिए भी रोजगार सृजन करे।ज्ञात हो की एसबीआई आरसेटी पूर्णिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्तियों को सफल उद्यमी बनाने हेतु10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था
जिसका समापन किया गया, प्रशिक्षण के उपरांत तृतीय पक्ष नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी से आये ईडीपी परीक्षक अशोक कुमार ठाकुर एवं डोमेन परीक्षक उदय कुमार सिन्हा के द्वारा प्रायोजित परीक्षा में कुल 24 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए ।इस मौके पर आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा मैं अच्छे परिणाम आने की आशा व्यक्त की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रशिक्षुओं को मशरूम के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा, समय के साथ इस क्षेत्र में नए-नए तकनीकों का उपयोग करने कहा और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके
निदेशक द्वारा आरसेटी में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षणार्थियों से अपने समाज के बेरोजगार युवक/युवतियों को भी आरसेटी भेजने का आग्रह किया गया, जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिले l इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द एवं संतोष कुमार महतो कार्यालय सहायक पप्पू कुमार, दीपक कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।