आलिया की बेटी के नाम का खुलासा, New Mommy ने साझा किया पोस्ट


हाल ही में पेरेंट्स बने बॉलीवुड कपल, Alia Bhatt और Ranbir Kapoor लगातार सुर्खियों में हैं। आलिया ने 6 नवम्बर को नन्ही परी को जन्म दिया था। मां बनने के बाद आलिया को कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर आलिया की बेटी की एक झलक के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक आलिया और रणबीर ने बेटी की कोई तस्वीर फैंस को नहीं दिखाई है, लेकिन बच्ची के नाम को लेकर एक जानकारी जरूर सामने आई है।

शॉर्टलिस्ट किया गया बेबी गर्ल का नाम

शॉर्टलिस्ट किया गया बेबी गर्ल का नाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और रणबीर की बेटी का नाम क्या होगा इसका खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर ने अपनी बेबी गर्ल का नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है। कपल ने अपनी New Born Princess के नाम का कनेक्शन उसके दादा ऋषि कपूर से होगा।

ऋषि कपूर से जुड़ा होगा नाम

ऋषि कपूर से जुड़ा होगा नाम
इस कपल ने अपनी बेटी का नाम दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के नाम से जोड़कर रखने का निर्णय लिया है। इस बार की जानकारी कपल के एक करीबी सूत्र ने दी। हालांकि आलिया और रणबीर के इस फैसले से नीतू कपूर भावुक हो गईं थीं। पर कपल की बेटी का नाम क्या होगा इसकी जानकारी अभी सामने महज आई है। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द रणबीर आलिया दुनिया के सामने अपनी राजकुमारी के नाम घोषणा कर सकते हैं।

आलिया ने साझा किया पहला पोस्ट

आलिया ने साझा किया पहला पोस्ट
आलिया भट्ट ने अपनी डिलीवरी के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट साझा किया है। हालांकि उन्होंने अपनी तस्वीर तो नहीं शेयर की पर उनके हाथ में एक बड़ा सा कप नजर आया था। इस कप पर ‘मामा’ लिखा हुआ था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बॉलीवुड की New Mommy ने लिखा, ‘यह मैं हूं’। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया था।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *