आज कपूर हाउस से बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम आलिया भट्ट ने ने रविवार 6 नवंबर को रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। इस बात की औपचारिक घोषणा खुद आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउं हुई है। उनकी डिलीवरी की खबर आते ही उनके बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है।
फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार :
फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार : आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए फंस आपस में कयास लगा रहे हैं की आलिया रणबीर की बेटी कैसी दिखती होगी। क्या वह अपनी मां पर गई होगी या फिर अपने पिता पर। आलिया भट्ट के अकाउंट से उनकी डिलीवरी की खबर शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे अच्छी खबर है।
वायरल हो रही आलिया की तस्वीर :
वायरल हो रही आलिया की तस्वीर : आलिया द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया है ‘कि बेबी आ गई है और वह बहुत जादुई है। हमारा सीना खुशी से फटा जा रहा है। हम माता-पिता बन गए हैं। ढेर सारा प्यार।’ हालांकि आलिया अपने बचपन में अभी से भी ज्यादा प्यारी लगती थी। और जब उनके बेबी के इस दुनिया में आ जाने की खबर आई तो अब फैंस आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर करके कयास लगा रहा है कि उनकी बेटी भी ऐसी ही प्यारी होगी।
कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती?
कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती? बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर सामने आने का इंतजार फैंस बेहद लंबे समय से कर रहे हैं। पर अब बात ये है कि क्या आलिया अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करने या फिर अनुष्का विराट जैसा उसे प्राइवेट रखेंगे। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की दोस्ती ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी, और यहीं से उनका रिश्ता प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली।
[rule_21]
Leave a Reply