आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान

मुज़फ़्फ़रपुर । दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मिठनपुरा में घटी। आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान ।

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में आवारा कुत्तों ने तीन साल की मासूम एंजल कुमारी को नोच-नोचकर मार डाला ।



मृतिका की माँ रीतू कुमारी मोहल्ले के ही घरों में काम कर करती गुजर बसर है। दुकान में बिस्कुट लाने जा रही थी मासूम, पीछे से माँ भी आ रही थी, तभी आवारा कुत्तो ने किया हमला।

माँ ने की बचाने की कोशिश, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *