आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले 15 लाभुक गिरफ्तार

 

IMG 20220819 WA0118  

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

आवास योजना के प्रथम किस्त को लेकर नहीं घर बनाने वाले पर चली प्रशासन की कार्रवाई बायसी बीडीओ नूतन कुमारी, अंचलाधिकारी मो इस्माईल और थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार, एस आई बिजेन्द्र कुमार सिंह ने इंदिरा आवास योजना को लेकर किया प्रखंड क्षेत्र का दौरा बताते चलें कि बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में इंदिरा आवास लाभुक जो प्रथम किस्त लेकर के भी अब तक घर नहीं बनाए थे

IMG 20220606 WA0055  

उनको पकड़कर किया बायसी थाना के हवाले।अंचलाधिकारी मो स्माईल ने बताया साटिपिकेट केश भी हुआ है और हमारे द्वारा केश दर्ज की गई है।उसके बाद वायरेंट निकालकर खुटिया पंचायत के दो महिला सीतीया देवी एवं मीरा देवी को गिरफ्तार किया गया।बीडीओ नूतन कुमारी ने बताया जो भी आधे अधूरी मकान बनाऐं है।वह जल्द से मकान पूरी करें अन्यथा सरकारी आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी वही जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि निम्न वर्णित नामों पर भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है काम नहीं किया जाता हैं

IMG 20220721 WA0000  

तो इन लाभुकों को भी बायसी थाना के मदद से गिरफ्तार किया जाएगा। अरेस्ट वारंट जारी होने वाले लाभुको में मलहरिया पंचायत से मसोमात मदीना, जुमानी, सोमोसा खातून, सेविया खातून,अजमेरूल, जहानो खातून, इसरत,मूसरत प्रवीण,तहसीना, बीबी मसीना,हरबना,अनलूम,सबरा खातून, बीबी यासमीन, तथा हरिणतोड़ पंचायत से रेखा देवी ये सभी शामिल है जिनपर आयरेस्ट वायरेंट जारी कर दिया गया है।

See also  स्पीडफोर्स दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी खुला पूर्णिया में

Leave a Comment