पूर्णिया/वाजिद आलम
डगरुआ प्रखंड के एक आशा कार्यकर्ता का पुत्र तीसरे प्रयास में नीट में सफलता हासिल की है। कोटा से घर पहुंचे ही परिजनों छात्र का स्वागत किया। जिले के डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के बेलगच्छी गांव अंकित कुमार उम्र 21 वर्ष पिता मिथलेश कुमार गुप्ता मेडिकल की दुकान करते हैं जबकि माता रीना देवी आशा फेसिलेटर का काम करती है
अंकित कि माता आशा फेसिलेटर रीना देवी ने बताया कि उनका लड़का तीसरी बार मे नीट में कुल 700 में नम्बर 635 नम्बर लाया है। जबकि देश मे रेंग 8018 मिला है। उन्होंने बताया कि उनका लड़का अंकित कुमार कोटा में रह कर पढ़ता था। जो सोमवार को घर आया जिसके बाद परिजनों ने मिठाई खिलाकर माला बनाकर सम्मानित किया एवं घर के सभी लोग उस पल पर भावुक हो गए
मौके पर अवधेश कुमार गुप्ता, सुधा देवी, चन्द्रिका प्रसाद साह, रेशमा साह, दिनेश प्रसाद साह, मीरा देवी, विकाश कुमार साह, देव नरायन साह एवं डॉ अलका आदि दर्जनों परिजन एवं ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Leave a Reply