आ गया Jio का बवाल प्लान – महज ₹899 में 336 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री…


डेस्क : Reliance jio अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों का ख्याल रखती ही हैं। उसके साथ कंपनी अपने Jio फोन यूजर्स का भी बेहद ख्याल रखती हैं। जियो कंपनी के पास अपने Jio फोन यूजर्स के लिए प्लान की एक बहुत लंबी लिस्ट हैं। कंपनी की तरफ से हाल ही में अपने Jio फोन ग्राहकों के लिए प्लान की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए हैं।

आज हम आपसे एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं। ये प्लान 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा हैं। अगर हम इस प्लान की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कुल 899 रूपये हैं।

जियो का रिचार्ज प्लान :

जियो का रिचार्ज प्लान : कम्पनी की तरफ से यह जो रिचार्ज प्लान जारी किया गया हैं। इसकी कीमत 899 रूपये हैं। यह प्लान कंपनी ने केवल जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया हैं। कम्पनी ने ये जो प्लान जारी किया हैं इसको जियो फोन ऑल इन वन कैटेगरी में रखा गया है। इसको यह नाम इसी वजह से दिया गया हैं क्योंकि यह प्लान डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग तो देता ही हैं इसके साथ एसएमएस और जियो ऐप भी ऑफर करता हैं। इसकी खास बेनिफिट की बात करें तो इसकी कीमत 899 रूपये हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की हैं।

कुल कितने डाटा मिलता हैं :

कुल कितने डाटा मिलता हैं : यह प्लान 28 दिनों के 12 प्लान के बराबर हैं। क्योंकि इसमें आपको हर 28 दिनों में 2GB डाटा मिलता हैं। इस प्लान में कुल डाटा की बात करें तो आपको कुल 24GB डाटा मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको हर 28 दिनों में 50 SMS दिए जाते हैं इसके साथ ही इस पैक में फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *