आ गया Jio का बवाल प्लान – महज 75 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें – सबकुछ..


डेस्क : अगर आप कोई सस्ता सा रीचार्ज प्लान तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको Jio (Reliance Jio) के एक ऐसे रीचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपकी बांछें पूरी तरह से खिल उठेंगी. दरअसल, टेलीकॉम सेक्टर की टॉप कंपनी रिलायंस JIO के पोर्टफोलियो में कई अफॉर्डेबल प्लान्स भी आते हैं. आइये जानते हैं इनमें से एक सस्ते प्लान्स के बारे में-

Jio का 75 रुपये वाला प्लान :

Jio का 75 रुपये वाला प्लान : रिलायंस Jio के फीचर फोन – JioPhone का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा की जरूरत बेहद कम और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग से मतलब ज्यादा होता है. 75 रुपये का यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. यूजर्स को कुल 2.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, 200MB एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट भी मिलेगा. इस तरह Jio उपभोक्ता पूरे 23 दिनों में केवल 2.5GB+200MB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Jio प्लान के दूसरे फायदे :

Jio प्लान के दूसरे फायदे : यही नहीं, Jio के इस प्लान में कुल 50 SMS भी दिये गए हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद उपभोक्ता को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही, Jio फोन के इस प्लान को सब्सक्राइब करनेवाले यूजर्स को Jio के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. Jiophone के 75 रुपये वाले रीचार्ज के साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, Jio सिक्योरिटी और Jioक्लाउड का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *