इंकलाबी छात्र ने बिहार के राजपाल ,कुलपति और कुलसचिव का किया पुतला दहन

  नवंबर माह में नहीं हुआ छात्रों का परीक्षा और परीक्षा परिणाम जारी तो इंकलावी छात्र करे गा आमरण अनशन मगध विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षकोंतर कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 9वे दिन इंकलाबी छात्र कर्मचारी संघ के जायज मांगों को समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष राजपाल ,कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन किया । छात्रों ने बिहार के राज्यपाल विश्वविद्यालय कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया  और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना आइडियल रवैया त्यागे और कर्मचारियों एवं हम छात्रों का मांग पूरा करते हुए जल्द से जल्द इनका आंदोलन समाप्त कराए । छात्रों का कहना है कि आज विश्वविद्यालयो में जो कुव्यवस्था स्थापित है उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बिहार के राज्यपाल हैं । छात्र नेता रविंद्र यादव ने बताया कि जब जब विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से हम छात्रों की वार्ता होती है तब हमेसा एक ही बात कहा जाता है कि बस कुछ ही दिनों में आप लोगो के परिक्षा और परीणाम मिल जाय गा , लेकिन वह कुछ दिन अभी तक नही हुआ है। वही मौके पर उपस्थित छात्र नेता अंकित शर्मा ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के कुव्यवस्था के कारण हजारों हजारों की संख्या में छात्र मगध विश्वविद्यालय से माइग्रेट कर रहे हैं। अब कोई भी छात्र मगध विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं लेना चाह रहा है। इंक़लाब छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि और संरक्षक कमलेश यादव ने कहा कि इस महीने के अंतिम तक अगर छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो हम इंकलाबी छात्र अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। पुतला दहन में पंकज टेक्निकल,बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, रोहित यादव,अंकित शर्मा,विकाश कुमार,भूषण कुमार, विकास रंजन , रंजीत राज एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित है l

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *