इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना परिसर से सटे एक श्रृंगार दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना देने गए पीड़ित दुकानदार के साथ थानेदार ने गाली-गलौज की और भगा दिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक से की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

thaanedaar ne choree kee soochana dene gae peedit ko gaalee galauj kar bhagaaya deejeepee se kee shikaayat 2

इसलामपुर थाना के पीछे अवस्थित न्यू लक्ष्मी सृंगार स्टोर के मालिक विश्वनाथ गोस्वामी ने पुलिस महानिदेशक को लिखा है कि उसके दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का केवाड़ी तोड़ कर काउन्टर में रखे पचास हजार नगद चोरी कर लिया है। जब इसकी सूचना देने इसलामपुर थाना गए तो थानाध्यक्ष ने गाली गलौज देकर भगा दिया।

इसी तरह किराना दुकानदार सोनू केशरी प्रदीप कुमार कपड़ा दुकानदार के यहां से लाखों रुपए और 2 लाख के सामान एवं कपड़ा की चोरी हो गई है। जिससे इसलामपुर के दुकानदारों में भय और दहशत का माहौल कायम है।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *