इसलामपुर सीओ ने छठ पूजा को लेकर घाटों का किया निरीक्षण – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

इसलामपुर (नालंदा)। छठ पूजा को लेकर सीओ अनुज कुमार ने प्रमुख घाटों का औचक निरीक्षण किया।

Islampur CO inspected the Ghats for Chhath Puja 1सीओ अनुज कुमार ने बताया कि 9 प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया है। इसमें वुढानगर सूर्य मंदिर के पास सरोवर, कोविल, संडा, वेश्वक, रसुलीविगहा, आत्मा, कोचरा, पनहर, चोरामा घाट है।

उन्होंने वताया कि छठ पूजा को लेकर घाटो की साफ सफाई, और वैरेकेटिंग, करवाने के साथ चेंजिंग रुम का व्यवस्था करवाया गया है। अत्याधिक जलाशय वाली खतरनाक चौरमा घाट पर वैरेकेटिंग करवाने के साथ वहा पर पूजा के दौरान 2 तैराकु व्यक्ति का व्यवस्था किया गया है और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों से सुरक्षा हेतु देखभाल करने के लिए अपील किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावे क्षेत्र मे अन्य  घाटों के साथ नदी आदि जगहों पर लोग अर्घ प्रदान करते है। वहां पर भी पैनी नजर रखा जायेगा। ताकि लोगों को छठ पूजा के दौरान कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

Islampur CO inspected the Ghats for Chhath Puja 2

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *