उच्च विद्यालय धमदाहा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

IMG 20221111 WA0079 धमदाहा/विष्णुकांत

धमदाहा/विष्णुकांत

पूर्णियाँ: शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय धमदाहा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव उपस्थित हुए.कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंदा के द्वारा किया गया. उद्घाटन के उपरांत उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानंद यादव के द्वारा बीडीओ विजय कुमार चंद्रा को बुके देकर सम्मानित किया गया तो वहीं बीईओ को विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत पार्टिसिपेशन एंड साइंस एंड मैथमेटिक्स ओलिंपियाड गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु

IMG 20221019 WA0140 धमदाहा/विष्णुकांत

जिला के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयो के कक्षा षष्टम से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड प्रतियोगिता यथा इसरो, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, इंस्पायर, विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान दिवस पर निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिताओं के विषय में धमदाहा अनुमंडल के चारो प्रखंड धमदाहा, बी कोठी, भवानीपुर एवं रुपौली के प्रति प्रखंड कार्यशाला के पहले दिन षष्टम से अष्टम वर्ग के 10-10 छात्र-छात्राओ को उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन उच्च विद्यालय धमदाहा में किया गया. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में उच्च विद्यालय धमदाहा के विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार थे

IMG 20221108 WA0142 धमदाहा/विष्णुकांत

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में प्रखंड के गुणवत्ता शिक्षा समूह के सदस्य के रूप में रुपौली प्रखंड से नरेश मंडल, भवानीपुर प्रखंड से जुल्फेकार अली भुट्टो, बी कोठी प्रखंड से अमरकांत मधुकर एवं धमदाहा प्रखंड से कुमुद कुमारी उपस्थित थे. प्रशिक्षक संतोष कुमार ने विस्तार से विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड, इसरो, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, इंस्पायर विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बच्चों के बीच साझा किया. जिससे प्रतिभागी छात्र-छात्रा काफी लाभान्वित हुए. कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा इन सभी प्रतियोगिताओं के विषय की जानकारी प्राप्त होने के बाद हम लोग निश्चित रूप से इस दिशा में सार्थक पहल करेंगे.जिससे जिले का नाम राष्ट्रफलक पर एक पहचान स्थापित होगा.

See also  न्यूज नालंदा - युवक के सीने में दाग दी गोली, जानें वारदात... -

Leave a Comment