मनीष कुमार / कटिहार।
मंगलवार को शहर के उच्च विद्यालय बीएमपी 7 में संस्कृत महोत्सव की पूर्व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। वही निर्णायक मंडली में शिक्षक पंकज कुमार कर्ण, श्रीमती रत्ना, इशरत परवीन, श्रीमती सुगंधा मौजूद थीं।
इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बीएमपी 7 की 10वीं की छात्रा रक्षा कुमारी और विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की छात्रा दृष्टि कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया झा और बीएमपी उच्च विद्यालय के छात्र उज्जवल कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर ग्रुप में विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।
छात्रों ने एक से बढ़कर एक संस्कृत के श्लोकों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सभी चयनित प्रतिभागियों को 26 अगस्त को संस्कृत महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कई छात्र – छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे।