उत्पाद पुलिस ने किया छापेमारी 4 शराबी की हुई गिरफ्तारी

 

IMG 20220911 WA0032  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  विभिन्न गांव में छापेमारी की जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है हालांकि इस दौरान शराब की बरामदगी नहीं हुई।बता दे कि छापेमारी सतडोभ,पैकागोला, बेलौरी,महराजपुर,दरगाह टोला और रामपुर में छापेमारी की गई।

IMG 20220803 WA0020  

छापामारी के दौरान अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया।इस दौरान कई जगहों पर शराब बनाने वाले यंत्र को भी नष्ट किया गया।छापामारी अभियान में पूर्णियाँ उत्पाद विभाग के सोमेंद्र त्रिपाठी इंस्पेक्टर उत्पाद, हरि लाल राम अवर निरीक्षक मध निषेद पूर्णियाँ,निशा कुमारी अवर निरीक्षक मध निषेद पूर्णियाँ के साथ दल बल छापेमारी में शामिल थे।छापेमारी के दौरान सभी जगह पर हड़कंप मच गई और शराब कारोबारी सहित शराबियों में आपाधापी होने लगी और पुलिस को देखते हैं सभी भागने लगे।छापेमारी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।जिसे ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच की गई।

IMG 20220730 WA0017  

जिसमे बेलौरी निवासी दिनेश प्रसाद साह,सतदोभ निवासी अर्जुन महलदार,गोपाल उराँव दरगाह,संचु उराँव खेरूगंज शामिल है।चारों शराबी को पकड़कर उत्पाद पुलिस अपने साथ ले गई।इस संबंध में सोमेंद्र त्रिपाठी उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि लगातार छापेमारी पूरे जिले के विभिन्न जगहों पर चलाई जा रही है।रानीपतरा सहित अन्य जगहों की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिससे शराब अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी इस तरह लगातार जारी रहेगी।

See also  विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़-आलोक

Leave a Comment