पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया.चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन अर्घ के बाद व्रतधारियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया. छठ पर्व के चौथे व अंतिम दिन सोमवार को बनमनखी अनुमंडल के व्रतधारी विभिन्न छठ घाट के अलावे मंदिर एवं अपने-अपने दरवाजे पर गढ्ढा खोदकर उसमे पानी डालकर श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रतियों ने अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर पारण किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया
छठ को लेकर चार दिनों तक बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र छठ भक्तिमय रहा. नगर के मुख्य छट घाट काॅलिजियेट हाईस्कूल, प्रहलाद नगर छट घाट,धोकरधरा छठ घाट,कुशहा छठ घाट,काझी पंचायत के नगराही,मालिनियाँ छठ घाट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाट और तालाब पर छठ की छठा दिखी. वहीं इस बार बड़े पैमाने पर नदी, पोखर के अलावे अपने-अपने घरों व सार्वजनिक मंदिरों के सामने गढ्ढा खोदकर छठ पर्व मनाया गया.छठ घाट में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. छठ को लेकर सभी घाट दुल्हन की तरह सजाई गई थी छठ
की भीड़ व व्रतियों को देखते हुए खुद अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,डीसीएलआर मो इमरान,अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास,बीडीओ सरोज कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष मैराज हुसैन,सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी द्वारा विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते रहे.