लाइव सिटीज अभिषेक मुज़फ्फरपुर: सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के चोटी को लेकर टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में विकास मिश्रा के न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त 2022 मुकर्रर की है. परिवादी देवांशु किशोर ने उपमुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में जुर्म दफा 504,506,500 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया की भाजपा नेता देवांशु किशोर ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जुर्म दफा MP-एमएलए कोर्ट ACJM वेस्ट विकास मिश्रा के न्यायालय में 504,506,500 भा द वि के तहत दर्ज कराया है. जिसे न्यायालय ने सुनवाई के लिए दाखिल कर लिया है. वहीं परिवादी देवांशु किशोर ने बताया कि गिरिराज सिंह के चोटी पर टिप्पणी से काफी दुखी हैं.
बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व पर आ गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयान जैसी चिरकुट हरकतें करने की वजह से ही बीजेपी की ये दुर्दशा है. गिरिराज सिंह ने पलटवार कर इसे हिंदू प्रतीक चिह्नों पर हमला बताया था.
The post उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.
Leave a Reply