उपस्वास्थ्य केंद्र पर अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के सुगवा महानंदपुर पंचायत के चट्टांगी हाट में एक एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा वर्षों से किए अतिक्रमण को अंचलाधिकारी की मजिस्ट्रेट की नियुक्ति पर गुरुवार अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुरुवार अस्पताल का एक एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है

इस मौके पर बायसी, डगरुआ, रौटा एवं अमौर चारों थाना प्रभारी एवं पुलिस बल तैनात रह कर पूरी मुस्तैद रहे। हालांकि इस दौरान किसी भी लोगों के द्वारा कोई भी बाधा नहीं किया गया। लोगों ने अपनी मर्जी से जमीन खाली कर दिया।जानकारी देते हुए सुगवा महानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद रजा ने बताया कि एक एकड़ अस्पताल बनने वाली जमीन पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया था। जिससे अस्पताल बनने में परेशानी आ रही थी

यहाँ तक कि अस्पताल बनने का प्लान वापस होने की नौबत आ गई थी। जिसके बाद अंचलाधिकारी से लगातार संपर्क बनाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिससे चटांगि हाट में अस्पताल बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका फायदा होगा।

Leave a Comment