उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *