उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

IMG 20221116 WA0222 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में आगामी रबी फसल को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहे उर्वरक को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, जिला पार्षद सदस्य राजीव कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, कृषि समन्वयक श्याम कुमार, पंसस अर्जुन कुमार मंडल, गुड्डू महतो मौजूद रहे

IMG 20221113 WA0025 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

बैठक में प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने किसी भी किमत पर उर्वरक की कालाबाजारी बर्दाश्त नही करेगें। सभी उर्वरक दुकान में सुचना पट पर सभी उर्वरक का मूल्य अंकित करना सुनिश्चित करे। दुकान में मुल्य अंकित नही रहने पर दुकानदार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि उर्वरक उपलब्धता को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ किसानो को उर्वरक उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया

IMG 20221110 WA0168 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक निगरानी समिति को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें सरकार स्तर से मुहैया कराई जाने वाली उर्वरक की उपलब्धता से लेकर किसानों की आवश्यकता के विषय पर चर्चा की जाएगी। जो भी उर्वरक सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी उस पारदर्शी तरीके से उर्वरक दुकान व गोदाम के बाहर प्रदर्शन पट पर लिखा जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार से ना बरगलाया जा सके और ना ही उन्हें उर्वरक के बिना लौटाया जा सके।

See also  7वे आसमान से धड़ाम हुआ दाल का रेट – प्रति किलो ₹8 की आई कमी, जानें – नया रेट ..

Leave a Comment