एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम

लाइव सिटीज, पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपनी दूसरी पारी खेल रहे तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले पटना के पीएमसीएच में औचक निरीक्षण किया था. उसके अगले दिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की हाइ लेवल बैठक की और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया था.

इसी क्रम में शुक्रवार को तेजस्वी यादव राजधानी पटना में कानून व्यवस्था समेत अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर एक्शन में दिखे हैं. बतौर नगर विकास मंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सबुह पटना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की तरफ से चलाये जा रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. तेजस्वी यादव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर यहां से मॉनिटर की जा रही राजधानी की हर व्यवस्था को समझा है.

दरअसल, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक ऐसा केंद्र है जहां से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है. परियोजना के अंतर्गत शहर भर में करीब ढाई हजार अत्याधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में करीब 260 कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं जिनकी मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. धीरे-धीरे शहर भर में विभिन्न जगहों पर कुल 2588 कैमरे लगाये जायेंगे. सभी कैमरों को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए शहर भर में कुल 220 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाया जायेगा.

The post एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम appeared first on Live Cities.

See also  योग्य लाभार्थियों की हर सुख-सुविधा का रखा जाता है ख्याल

Leave a Comment