एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त

लाइव सिटीज, सहरसा: शराब, शबाब के साथ और बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाने वाले दो पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने दोनों पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की समीक्षा करने के बाद डीआईजी ने सहरसा एसपी लिपि सिंह के मंतव्य को सही मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया.

शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी ने बताया कि इसी साल 21 फरवरी को तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का सोशल मीडिया पर शराब और कॉलगर्ल के साथ मस्ती करने संबधी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा कराने पर वीडियो सही पाया गया और पदाधिकारी निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया. एसपी द्वारा आरोपित पुअनि के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही के बाद दोषी पाते हुए सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

DIG शिवदीप लांडे ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जयप्रकाश को बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया था. वायरल वीडियो की जांच के बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. 25 फरवरी को भी एक वीडियो आया था जिसमें नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. उनको भी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. आरोपों की समीक्षा के बाद एसपी के मंतव्य को सही पाते हुए इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं फरवरी महीने में ही एक दूसरे वायरल वीडियो में सअनि उदयनाथ शर्मा को रात में गश्ती के दौरान सरकारी वाहन को किसी सूनसान स्थान पर वाहन रोककर कुछ अन्य लोगों साथ मिलकर शराब का सेवन किया जा रहा था. बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज दिया जा रहा था.

See also  स्नातक बीए पार्ट टू का परिणाम एक सप्ताह के अंदर नहीं जारी हुआ तो होगा आंदोलन: नीतीश

The post एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त appeared first on Live Cities.

Leave a Comment