सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहटा में एक्ससेलेन्ट कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी ,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रहटा मुखिया राजेश रंजन,पिरमोकाम मुखिया बिनोद मिर्धा, सरपंच चंदन कुमार मंडल ,उपसरपंच अमरदीप कुमार गुड्डू, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल, के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया गया।
पूर्व परीक्षा मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए छात्र – क्षत्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।पार्षद गायत्री कुमारी ने कही की कोचिंग के निर्देशक चंदन कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद ,लोक गायन,संस्कृति, संस्कार ,व्यवहारिक ज्ञान भी दी जाती है।मुखिया बिनोद मिर्धा ,राजेश रंजन,उप सरपंच अमरदीप कुमार गुड्डू ने कहा इस क्षेत के चर्चित कोचिंग है अच्छा रिजल्ट मिलता है इस संस्थान से ,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Leave a Reply