कटिहार/आकिल जावेद
जिले के बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याण गांव के पास सुल्तानपुर रेलवे गुमटी को बंद करके अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है जिसका लगभग 80% काम हो चुका है। लेकिन इस अंडर ब्रिज की वजह से स्थानीय जनता और राहगीर परेशानी हो रही है। वर्तमान में इसमें पांच से छह फिट पानी भरा हुआ है और ऊपर में शेड भी नहीं है। उसी अंडर ब्रिज में ट्रेक्टर धोते हुए मो० जाकिर कहते हैं कि यहां इतना पानी है कि हमलोग ट्रेक्टर धुलाई कर लेते हैं और बच्चे तैरना सीखते हैं। स्थानीय गृहणी राधा देवी कहती है कि जब खुदाई शुरू हो रही थी तो गांव वालों ने विरोध भी किया था लेकिन रेलवे द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पहले काम पूरा होगा फिर गुमटी हटाई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हमलोगों को मवेशी ले जाने और फसल लाने में बहुत दिक्कत हो रही है कोई रास्ता नहीं है।
स्थानीय समाजसेवी दिलकश रेजा ने बताया कि बिना शेड दिए ही बनाया जा रहा है और कंप्लीट करने से पहले ही रेलवे द्वारा गुमटी को हटा दिया गया है। पानी निकालने की व्यवस्था भी नहीं है जिससे किसान अपने फसल पक जाने के बाद भी घर नहीं ला पा रहे हैं।
गांव वालों ने बताया कि बिना शेड वाले अंडर ब्रिज और भी हैं इलाके में जिसमें हर बरसात में पानी भर जाता है और वैकल्पिक रास्ता का इस्तेमाल करना होता है। रेलवे आखिर किस आधार पर बिना शेड वाले अंडर ब्रिज को बना रही है इससे जनता सिर्फ परेशान होती है।