एक दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन

 

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

फलका प्रखंड क्षेत्र के बरेटा नया टोला लखन लाल पंडित के दरवाजे पर एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि संजय झा व पैक्स अध्यक्ष नवलकिशोर सिंह  सत्संग में उपस्थित होकर प्रवचन, कीर्तन-भजन सुने। इस अवसर पर संतमत के वक्ताओं ने प्रवचन किया। सत्संग में बाबा चंद किशोर ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है

वह स्थान पवित्र हो जाता है। वही जो भक्त सत्संग में भाग लेते हैं वह भवसागर को पार कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मानव रूपी शरीर दिया है, यह मानव शरीर पूर्व जन्मों की कठिन तपस्या से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मानव को अपना जीवन व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। अपने दैनिक कार्यों में लीन रहते हुए समय निकालकर सत्संग भजन में शामिल होना चाहिए ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख प्राप्त हो सके। वही देवनारायण साहनी ने कहा कि सत्य संघ के द्वारा संतो के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए मनुष्य को सत्संग में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संतों के दिखाए मार्ग पर चलकर सतगुरु महाराज की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है। गुरुदेव का आदेश है कि जो नित्य नियमित रूप से सत्संग करेगा उसको किसी प्रकार का दुःख नहीं होगा। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य इंद्रावती देवी, पूर्व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि महेश रविदास, उपाध्यक्ष नंद शरण चौधरी, ग्रामीण जितेंद्र सिंह, सुदामा चौधरी, रविंद्र कुमार चौधरी, कालूराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *