एक बार जान लीजिए नई Hyundai Verna के फीचर्स – भूल जाएंगे Honda City, जानें – सबकुछ..

डेस्क : कार लवर्स के लिए काम की खबर है। जल्द ही नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट को मार्केट में उतारा जा सकता है। पिछले दिनों Hyundai Verna को चेन्नई और दिल्ली की सड़कों पर देखा गया था। यह झलक लोगों को टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली। अवतार के लिए यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। ये कार हुंडा सिटी को टक्कर दे सकती है। इस गाड़ी के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि डाइमेंशन के मामले में नया पुराने मॉडल से लंबा होगा। इसमें ज्यादा रियर स्पेस मिल सकता है। नई वरना के केबिन को पूरी तरह से नया डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बोस म्यूजिक सिस्टम भी मिल सकता है।

हुंडई में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी ऑफर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो होंडा सिटी हाइब्रिड के बाद ADAS पाने वाली यह भारत में सेडान सेगमेंट की दूसरी कार होगी। इसमें ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर होंगे।

See also  जप्त ट्रक प्रकरण में मुख्य परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता का इकरारनामा रद्द

Leave a Comment