मनीष कुमार / कटिहार।
राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का अधिकार मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत सर्वोदय समाज कटिहार के क्रांतिकारी युवा दिल्ली में अपने 10वीं बार के जन आंदोलन पर पूर्व से तय कार्यक्रम अनुसार इंडिया गेट पर वीर शहीदों को नमन उपरांत राष्ट्रपति भवन तक राष्ट्रीय स्वाभिमान पदयात्रा करना था। लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी
अध्यक्ष अशोक कुमार बताते है कि प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम पर रोक लगाने के उपरांत स्थानीय प्रशासन से काफी नोक – झोंक हुई तो दिल्ली प्रशासन ने अपने बड़े अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी सुरक्षा के बीच इंडिया गेट के नजदीक अपने मांगो को रखने का अधिकार दिया। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार कहते कि राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का अधिकार व सर्वोच्च न्यायालय में हिंदी को लागू करे सरकार क्योंकि पूछता है
सर्वोदय समाज जब एक राष्ट्रध्वज,एक राष्ट्रगान तो राष्ट्रभाषा क्यों नही? इस आंदोलन में रंजीत कु विश्वास, दीपक शर्मा,कुंदन यादव,राजा अभीर,नीरज ठाकुर,दीपक कुमार पोद्दार,रवि यादव, रौशन यदुवंशी एवं गौतम आंनद उपस्थित थे।