एक ही पद से दादी पोती ने अलग अलग वार्डो के लिए किया नामांकन पर्चा दाखिल

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढा नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच दादी पोती ने  नामांकन पर्चा  वार्ड पार्षद पद के क्षेत्र संख्या 4 से दादी नूतन‌  शर्मा वहीं क्षेत्र संख्या 3 से आयुषी शर्मा (लीशा) दादी पोती ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन समारोह में समर्थको के साथ कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय नूतन शर्मा के पुत्र व आयुषी शर्मा के पिता पप्पू शर्मा ने भारी समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी  कोढा के समक्ष नामांकन किया

नगर पंचायत वार्ड नंबर  तीन व चार की जनसमस्याओं को दुर करने हेतु पप्पू शर्मा ने  बताया कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, विशेष कर जलजमाव की निजात दिलाना हमारा पहला पहली प्राथमिकता होगी ।समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए जाति धर्म से उपर उठकर समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्तियों तक विकास का कार्य अवश्य पहुंचाया जाऐगा।

Leave a Comment