एडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सालय व मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में गुरुवार को पूर्णिया अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम केडी प्रज्वल ने रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, मुफस्सिल थाना, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा का निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा भी साथ थे। निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया और कहा की थाने की जमीन जल्दी मुफस्सिल थाना के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि थाना इसी जगह रह जाए। जिसके बाद उन्होंने रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कहा कि बचपन में हम लोग कभी दादा जी से सुना करते थे कि रानीपतरा में प्राकृतिक चिकित्सालय हैं, यहां लोगों का प्राकृतिक दवाओं से इलाज किया जाता था। आज इस प्राकृतिक चिकित्सालय को देखने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को आधुनिकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा

वहीं एडीएम ने रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एडीएम ने अस्पताल के साफ-सफाई पर काफी संतोष व्यक्त किया और उन्होंने इसके लिए आउटसोर्सिंग अभिकर्ता सुनिल कुमार को शाबासी देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह काम करते रहें। वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने अस्पताल की समस्या से रूबरू कराते हुए कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे एंबुलेंस पहले थी। पहले रानीपतरा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था। रानीपतरा अस्पताल में जनरेटर और 24 घंटे डॉक्टर रहते थे। जिला पार्षद ने कहा कि रानीपतरा 8 पंचायतों का मुख्य बाजार है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह केंद्र हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता से रानीपतरा अस्पताल में सुविधा मिले इसका मांग किया

जिसके बाद एडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्दी रानीपतरा अस्पताल की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस बहाल करवा दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब रानीपतरा में ही होगा। तथा 24 घंटे डॉक्टर रहेगा। साथ ही कुत्ता और सांप काटने वाली दवाई, फ्रिज  आदि की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा की रानीपतरा से संबंधित जो भी समस्या मेरे नजर में थी कुछ ही दिनों से समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार मैंने रानीपतरा अस्पताल की समस्या मुफस्सिल थाना का जमीन, प्राकृतिक चिकित्सालय सहित अन्य समस्याओं से पूर्णिया डीएम एडीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया था। जिसके बाद आज पदाधिकारी निरीक्षण कर आश्वासन दिए हैं।जल्द ही रानीपतरा सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *