एमएलसी डॉ दिलीप जयसवाल ने सामुदायिक भवन और जनप्रतिनिधि सम्मान भवन बनवाने का किया वादा

बायसी/ मनोज कुमार 

पूर्णियाँ: एमएलसी डॉ.दिलीप जयसवाल के द्वारा आज बायसी प्रखंड का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि वे बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद के अनुरोध पर बायसी प्रखंड आए है। जहां उन्होंने सामुदायिक भवन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान भवन बनाने का वादा किया। ताकि प्रखंड में आने वाले सभी लोगों के लिए, खासकर महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण कराने का वादा किया। 

उन्होंने बताया कि लोगों को पेयजल की समस्या होती है इसके लिए भी प्रखंड परिसर में वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर 2017 से ध्वस्त पड़ा डिग्गी पुल पर भी अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि एनएचएआई विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात हुई है एक से डेढ़ महीना के अंदर डिग्गी पूल कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 वहीं इस संबंध में बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने दिलीप जयसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि बायसी प्रखंड प्रमुख और मुखिया संघ के अध्यक्ष द्वारा उन्हें निमंत्रण दिया गया था, साथ ही हम लोगों ने भी उन्हें आने के लिए कहा था। उन्होंने डॉ जायसवाल द्वारा किये गए घोषणा का स्वागत किया है। इस मौके पर बायसी विधायक के साथ साथ बायसी प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं दर्जनों पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *