एसएचजी ग्रुप की राखी मचा रही है धूम नाबार्ड दे रहा है सहयोग

IMG 20220808 WA0101 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया के हरदा बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप नाबार्ड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा स्व निर्मित राखी बिक्री केन्द्र खोला गया। इसका उदघाट्न आरडीएमओ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आर के सिन्हा द्वारा किया गया।विदित हो कि नाबार्ड के सहयोग से स्वयं सहायता समूह कि 90 चयनित महिलाओ को तीन बैच मे क्रित्रिम जेवर निर्माण मे आरडीएमओ द्बारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को राखी, मंगल सूत्र, गला का सेट, कंगन,वपायल आदि जेवरो का निर्माण सिखाया जा रहा है

IMG 20220606 WA0055 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

नाबार्ड के सहयोग से अबतक संस्था द्वारा 90 महिलाओ को लहठी एवं क्रित्रिम जेवर तथा 30 महिलाओं को कशिदाकारी पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने हेतु अभी तक कुल 90 महिलाओं को पूर्णिया सहकारी बैंक द्वारा ऋण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने पिछले वर्ष पटना मे नाबार्ड द्वारा आयोजित मेला मे भी भाग लिया था और अच्छी बिक्री भी हुई थी।लोकल बाजार मे भी इन महिलाओ के उत्पादों कि अच्छी मांग है

IMG 20220414 WA0064 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

नाबार्ड के लगातार प्रयास से महिलाए अपने पैरो पर खडा हो रही है।आर के सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय मे नाबार्ड 500 महिलाओं को बिभिन हस्त शिल्प कलाओ मे प्रशिक्षण दे कर इन सारी महिलाओ को उत्पाद कंपनी के रूप मे जोड़ेंगा।जिससे कि इन महिलाओं को बडा और स्थाई बाजार मिल सके।साथ ही साथ इन्हें बिभिन सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिल सके।

See also  खुशखबरी! दिवाली पर फ्री में मिलेगा LPG Cylinder, बस करना होगा ये काम

Leave a Comment